नोएडा, जून 11 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 121 स्थित जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को देव स्नान पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य यात्रा निकली गई। इस दौरान जगन्नाथ मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को विशेष स्नान कराया गया। स्नान से पहले पाहंड़ी परंपरा के तहत यात्रा निकाली गई और स्नान कराया गया। श्रीजगन्नाथ समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद बल ने बताया कि पाहंडी परंपरा के तहत भगवान को सुबह श्रीसुदर्शन, बलभद्र, सुभद्रा, और अंत में भगवान जगन्नाथ को क्रमवार गर्भगृह से बाहर निकाला गया और स्नान मंडप तक ले जाया गया। उन्होंने बताया कि देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की स्नान यात्रा देखने के लिए मंदिर पहुंचे। इस त्योहार को कुछ लोग भगवान ज...