बिहारशरीफ, जुलाई 16 -- पंचाने नदी में भी आया पानी, बढ़ रहा जलस्तर फोटो पंचाने : गिरियक के घोड़ा कटोरा के पास पंचाने नदी में बने बराज से बहता पानी। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक और जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के बगल से होकर गुजरने वाली पंचाने नदी में भी पानी की धार बहने लगी है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद घोड़ा कटोरा के पास बने बराज का गेट खोल दिया गया है। तेजी से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों का कहना है कि जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रही है, उससे उम्मीद लगायी जा रही है कि गुरुवार तक यह नदी उफना जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...