गया, अगस्त 17 -- पंचानपुर थाना क्षेत्र के कुसाप गांव के पास से खनन विभाग टीम ने अवैध उत्खनन कर बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। खनन विभाग ने ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर चालक मतई के रहने वाले सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चालक को छुड़ाने का प्रयास दो बाइक सवार करने लगे। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गए। मामले को लेकर खान निरीक्षक प्रखर प्रज्ञा के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार चालक ने बाइक सवार दोनो युवकों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।चालक के अनुसार दोनों युवक बालू की अवैध बिक्री करते है। मामले को लेकर पंचानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...