हापुड़, नवम्बर 7 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर उपैड़ा फ्लाईओवर के पास शुक्रवार की दोपहर हाईवे किनारे पंचर खड़ी पिकअप में पीेछे से दूसरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दूसरी पिकअप का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया। वहीं एक अन्य दुर्घटना में एक पिकअप चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दूसरी पिकअप को चालक मोहल्ला दयापुरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद निवासी अरुण कश्यप चला रहा था। जबकि पहली पिकअप को काजीपुरा जिला मुरादाबाद निवासी रामू शर्मा चला रहा था। चालक रामू शर्मा ने बताया कि उसकी पिकअप में पंचर हो...