रुद्रप्रयाग, मई 21 -- राजकीय शिक्षक संघ ऊखीमठ ब्लॉक के द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए पंचम सिंह राणा को अध्यक्ष बनाया गया। जबकि संयुक्त मंत्री पद पर गौरव असवाल नामित हुए। सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन कर शिक्षा और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। राशिसं के द्विवार्षिक ब्लॉक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग संघर्ष समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज का आईना होते हैं। शिक्षक समाज के मूल्यों, नैतिकता और व्यवहार को प्रतिबिंबित करते हैं। शिक्षक समाज को दिशा देते हैं और बच्चों को शिक्षित करते हैं, जो बदले में समाज को आकार देते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में स्थिति ऐसी है कि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। सरकार की नाका...