मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के महिला संगठन ने श्रीराम मंदिर में माता के छठें स्वरूप माता कात्यायनी पर्व मनाया। महिलाओं ने माता का सोलह श्रृंगार किया और भजनों की प्रस्तुति कर सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। शाम पांच बजे माता के खप्पर को पंचमेवा से भरा गया। इस दौरान माता के जयकारे गूंजते रहे। आरती के बाद खप्पर में भरी मेवा का प्रसाद वितरित किया गया। संयोजक अरविंद गुपता सहित सुनीता गुप्ता, श्रेया गुप्ता, भावना गुप्ता, शुभी रस्तोगी, रेनू, मिलन गुप्ता, सोनिया गुप्ता, शैफाली रस्तोगी, नीलम रस्तोगी, सुरजीत, विमला, नीलम शर्मा, शिवम आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...