बिजनौर, सितम्बर 28 -- प्रत्येक वर्षों की भांति पंचमी के मौके पर नांगल में राम बारात जुलूस निकाला गया। जिसमें दाे गांव के अखाड़ा जुलूस सहित सैकड़ों की संख्या में रामभक्त मौजूद रहे । शनिवार को नांगल में पंचमी के मौके पर राम बारात जुलूस निकाला गया। मुख्य अतिथि व्यापारी योगेंद्र अग्रवाल और उनके पुत्र अनुज अग्रवाल ने फीता काटकर इस जुलूस का शुभारंभ किया। इस मौके पर आर्य वीरेंद्र शर्मा, सुशील शुक्ला, अतुल अग्रवाल, मुकेश शर्मा, जनेशपाल सिंह, सिंधुराज आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। मुख्य बाजार वाली धर्मशाला से जुलूस शुरू होकर मोहल्ला टंकी वाला, मोहल्ला कश्यपयान और मोहल्ला बडतला होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। जहां धूमधाम से राम और सीता का विवाह संपन्न कराया गया। अखाड़ा उस्ताद निखिल कुमार तथा ओमपाल सिंह की अगुवाई में अनेक पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब ...