हजारीबाग, जुलाई 15 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। श्री राधा कृष्ण पंचमन्दिर न्यास ट्रस्ट के निर्णय के अनुसार सोमवार को पंच मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया। पहला पंचदेवता महाभोग न्यास कमेटी के लोगों ने लगाया। इस अवसर पर आए कई हिन्दू धर्मालंबियों ने अपने परिवार के खुशियों को लेकर आगे के महाभोग कार्यक्रम के पुण्यार्जक बनने के लिए सहयोग देकर सूची में अपने नाम दर्ज कराए। पहली सोमवारी को श्रद्धालू महादेव पर जलाभिषेक कर रहे थे। पंचमन्दिर न्यास की बैठक उपाध्यक्ष अजय गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई रुके हुए फैसलों पर सहमति से मुहर लगा दी गई। इसमें मंदिर परिसर में शादी- ब्याह, छेका, लड़का- लड़की देखा- देखी के लिए एक मिनिमम राशि तय कर दी गई। वही एक अन्य महत्पूर्ण फैसले में पंचमन्दिर के जीर्णोधार के साथ रंग- रोगन शुरू करने पर भी सहमति बनी। बैठक म...