गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी प्रखंड के पंचदेवरी बाजार और जमुनहा बाजार में गुरुवार को दशहरा मेला बड़े धूमधाम और पारंपरिक आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही दोनों जगहों पर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मेले का आनंद लिया। मेले में झूला, मिठाइयों की दुकानें, खिलौनों के स्टॉल और लोकगीत-नृत्य की प्रस्तुतियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। दूरदराज़ के ग्रामीण भी अपने परिवार के साथ मेले में पहुंचे और रावण दहन का दृश्य देखने के लिए घंटों पहले से मैदान में जुट गए। दशहरा मेला को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन, सीओ तरुण कुमार रंजन, पिकेट प्रभारी सुर्यजीत कुमार व पुलिस बल लगातार गश्त करते रहे ताकि भीड़भाड़ में किसी तरह की अफरा-त...