गया, सितम्बर 6 -- अनंत चतुर्दशी के मौके पर पंचदेवता मंदिर में कीर्तन मंडली ने भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण कलाकारों ने ढोलक, तबला, झाल की धुन पर भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी। इस दौरान श्रोता झूमते नजर आये। बगिया में आए श्याम सलोना, मत मार ह टोना, कैलाश पति के मंदिर से डमरू के डमा डम डम निकले आदि अनेकों धुन पर रामायण आधारित संगीत का गायन करते रहे। इस दौरान जितेंद्र सिंह, शिव बल्लभ मिश्र, बिनोद सिंह, सत्येंद्र सिंह, शालिग्राम सिंह, लक्ष्मी पासवान आदि लोग मौजूद रहे। गायन के अंत में गायन मंडली के एक सदस्य पिछले दिनों रकसिया गांव के निवासी लवकुश सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...