जहानाबाद, अगस्त 8 -- कुर्था, निज संवाददाता। कुर्था प्रखंड के धरनई पथ के पंचतीर्थ मोड़ पुल के समीप अनियंत्रित होकर एक टेम्पू सड़क किनारे पलट गई। जिससे टेम्पू में सवार तीन महिला घायल हो गयी। दो की हालत गंभीर बताया जा रहा है। घायलों में कुर्था थाना क्षेत्र मौलना चक गांव निवासी 95 वर्षीया निर्मला देवी, करपी थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी मुनिया देवी व गया जिला के कोच थानाक्षेत्र के चिचौरा गांव निवासी बिंदिया देवी है। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था लाया गया। जहं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने निर्मला देवी व मुनिया देवी के गम्भीर स्थिति को देखते हुये सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के कहना हैकि यात्रियों से भरी टेम्पू कुर्था से करपी जा रही थी कि पंचतीर्थ मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवा...