सहरसा, मई 15 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। हरियाणा में मजदूरी करने गये पंचगछिया गांव के एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हो गई है। मजदूरी करने गये शुशील कुमार(38 वर्ष) की इस तरह हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम छा गया है। मृतक की पत्नी चुनचुन देवी, पुत्र शिवम एवं सत्यम सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोकर हाल बुरा बना हुआ है। आसपास के लोग परिवार को ढ़ाढस देने में जुटे थे। बताया जाता है कि पंचगछिया उत्तरबाड़ी टोला निवासी बीसो ठाकुर का पुत्र शुशील कुमार एक सप्ताह पूर्व हरियाणा में मजदूरी करने गया हुआ था। बड़े भाई अशोक ठाकुर ने बताया कि शुशील वहां चना- मूंगफली भुजनेवाला फेक्ट्री में मजदूरी करता था। कार्य के दौरान ही एक मशीन में उसे करेंट लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई। बिजली करेंट से हुई मौत की जानकारी परिजनों को दी गई एवं लाश को ...