सहरसा, जनवरी 29 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पंचगछिया मध्य टोला के एक युवक पियूष परासर की दिल्ली में संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई है। बताया जाता है कि 36 वर्षीय इस युवक की लाश कमरे में मिली है जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। दिल्ली पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी बिहरा थाना पुलिस को दी गई। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। पियुष परासर दिल्ली में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...