वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी। पंचगंगा घाट पर रविवार को युवती गंगा में नहाते वक्त डूब गई। कपसेठी के सिसवा गांव निवासी राजेश मिश्रा की बेटी 19 वर्षीय अनुराधा अपने मौसेरे भाई राहुल मिश्रा के साथ पंचगंगा घाट पर घूमने आई थी। इस दौरान अनुराधा पानी में उतर कर नहाने लगी, तभी वह गहराई में चली गई। राहुल जब तक उसे बचाने की कोशिश करता, तब तक वह गंगा में समा गई। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शव निकलवाया। घटना की जानकारी पाकर अनुराधा के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। अनुराधा दो बहन, एक भाई में सबसे छोटी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...