एटा, नवम्बर 29 -- मोक्षदा एकादशी के दिन लाखों की संख्या में हिन्दू समाज आरएसएस, विहिप, बजरंग दल के नेतृत्व में सोरों जी में होने वाली पंचकोसी परिक्रमा को लेकर तैयारी की जा रही है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ शिवांग गुप्ता जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद ने कांशीराम नगर कॉलोनी निकट मंडी समिति में पहुंचकर लोगों को जानकारी दी। एक दिसंबर मोक्षदा एकादशी को लगाई जाने वाली सामाजिक सदभाव पंचकोसी परिक्रमा के लिए जन जागरण अभियान तहत पंचकोसी परिक्रमा के पत्रक वितरित किए। जिलामंत्री ने पत्रक वितरित करते हुए हिन्दू समाज से अधिक से अधिक संख्या में सोरों जी पहुंचने तथा पंचकोसी सूकरक्षेत्र की परिक्रमा लगाने का आह्वान किया पौराणिक ग्रंथों के अनुसार आदिकाल से ही यह पंचकोसी परिक्रमा लगाई जाती है। दिव्यम चौहान, कन्हैया, नितिन गुप्ता नगर संयोजक बजरंग दल , रोहित...