आगरा, नवम्बर 13 -- तीर्थ नगरी सोरों में आगामी एक दिसंबर को आयोजित होने वाली पंचकोसीय परिक्रमा को लेकर गुरुवार को अमांपुर कस्बा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक हुई। इस दौरान परिक्रमा को लेकर चर्चा की गई। साथ ही परिक्रमा सफल बनाने को विस्तृत रूप रेखा भी बनाई। इसके तहत पत्रक वितरण, वार्ड एवं संघ की दृष्टि से बस्तीवार बैठक करने पर भी चर्चा हुई। अमांपुर कस्बा में हुई आरएसएस की बैठक में संपर्क अभियान, सोशल नेटवर्किंग पर आह्वान, नगर एवं क्षेत्र में लोगों को आमंत्रण देने के संबंध में चर्चा की गई। नगर संघचालक राकेश पाराशर ने पंचकोसीय परिक्रमा के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों के पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक में बाबा धर्मदास, प्रधानाचार्य श्रीराम सोलंकी, राकेश पाराशर, उमाशंकर साहू, शिवांशू अग्रवाल, गौरव गुप्ता, पुष्पेंद्र वर्मा, स...