आगरा, जुलाई 3 -- आषाढ़ मास में लगने वाली पंचकोशीय परिक्रमा को लेकर ब्राह्मण कल्याण सभा की बैठक हुई। बैठक में पंडित गिरीश चंद्र मिश्रा, संरक्षक सदस्य शिवानंद उपाध्याय ने परिक्रमा के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। साथ ही परिक्रमा मार्ग की जर्जर हालत सही होने व अन्य सुविधाओं के भी होने की मांग की गई। साथ ही बताया देवशयनी एकादशी के उपलक्ष में पंचकोशीय परिक्रमा 6 जुलाई को प्रातः साढ़े छह बजे से शुरू होगी। संस्थापक अध्यक्ष ब्राह्मण कल्याण सभा शरद कुमार पांडे, राजकुमार दीक्षित, शिवानंद उपाध्याय, शिवजी, आशीष भारद्वाज, हरिओम पचौरी, जयप्रकाश त्रिवेदी, शशांक दीक्षित, सोमदत्त पाठक, योगेश उपाध्याय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...