बक्सर, नवम्बर 11 -- बक्सर। सदर प्रखंड के भभुअर में मंगलवार को सदर एसडीएम अविनाश कुमार पंचकोशी मेले का जायजा लेने पहुंचे। दरअसल, जिले में पंचकोशी परिक्रमा का जत्था मंगलवार को भभुअर पहुंचा। भभुअर पंचकोशी परिक्रमा का तीसरा पड़ाव है। उन्होंने यहां मेले से संबंधित तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। इस क्रम में मेला परिसर, प्रवेश मार्ग, श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए मूलभूत सुविधाओं सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस बलों को सजग रहने का निर्देश दिया। ताकि मेला अवधि के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मौके पर एसडीपीओ गौरव पाण्डेय, बीडीओ साधु शरण पाण्डेय व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...