अल्मोड़ा, मई 11 -- मासी भूमिया मंदिर में रविवार को भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह का समापन हुआ। समापन पर पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ और जनेऊ संस्कार हुए। इस दौरान मंदिर में भजन-कीर्तनों की भी धूम रही। रविवार को दो दिवसीय भूमिया देवता वार्षिक दिवस समारोह के समापन पर रामायण पाठ का वाचन हुआ। इसके बाद विभिन्न जगहों से पहुंचे गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों की ओर से पंचकुण्डीय यज्ञ का आयोजन हुआ। वहीं, बच्चों के हिंदू धर्म के अनुसार जनेऊ संस्कार कार्यक्रम भी किए गए। वहीं, काफी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधजकर मंदिर में पहुंची। महिलाओं की ओर से भजन-कीर्तनों का गायन किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत मासी के दिल्ली से पहुंचे युवा संगठन की ओर से भंडारा भी लगाया गया। यहां राजेंद्र सिंह बिष्ट, माधव प्रकाश मासीवाल, तारा दत्त मासीवाल, यूएस ...