जमशेदपुर, अप्रैल 4 -- टेल्को आंध्रा समिति की ओर से पंघीर राटा (माड़वा) कर रामनवमी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुरोहित द्वारा मंत्र उच्चारण कर तेलुगू रीति रिवाज के अनुसार कलश स्थापना किया गया। इस उपलक्ष्य पर महासचिव के राम मोहन राव ने कहा कि टेल्को आंध्रा समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय रामनवमी पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आज कलश स्थापना पुरोहित द्वारा किया गया है। कलश स्थापना के साथ ही देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है। इसकी स्थापना से पूजा स्थल पवित्र हो जाता है। इस उपलक्ष पर राजशेखर राव, के राम मोहन राव, सीएसआर मूर्ति, एमवी वर्मा, भास्कर राव, केडी राव,श्याम सुंदर राव, प्रसाद राव, राजा शेखर राव, डी रामु, संगीता, पदमा, अरुणा, सुनीता, कुसुम, आदि लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...