वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को पंख पोर्टल की तरफ से जीजीआईसी मलदहिया में कॅरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 26 स्कूलों के 52 सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में 26 विद्यालयों के पंख पोर्टल नोडल और प्रधानाचार्य शामिल हुए। दो दिन की कार्यशाला में विद्यार्थियों को कॅरियर चयन के बारे में बताया गया। पीएमश्री राजकीय क्वींस कॉलेज के सुनील कुमार सिंह और जीजीआईसी मलदहिया की डॉ. वंदना वर्मा ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को हैंडबुक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में वाराणसी के डीसी अनुराग दुबे भी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों का स्वागत प्रधानाचार्य निशा सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...