बेगुसराय, सितम्बर 8 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। कुम्हारसो पंचायत के वार्ड संख्या 11 कौड़ा गांव निवासी सतीश कुमार दास की 26 वर्षीया पत्नी नीलू कुमारी का शव रविवार की देर शाम पंखे में फंदा लगा लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। बताया गया कि मृतका का पति पंजाब में मजदूरी करने गया है। जबकि ससुर भीम दास ट्रक ड्राइवर का काम मुजफ्फरपुर में करते हैं। घर पर सास चिंता देवी के साथ पुत्रवधू नीलू रहती थी। घटना के दिन सास अपने दो पोता पांच वर्ष के अभिराज और नौ महीने के अंशराज को लेकर खेल रही थी। दोपहर बाद सास ने घर में अंदर से किबाड़ लगाए पुत्रवधू को आवाज लगाई। लेकिन अंदर से आवाज नहीं मिली तब जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े और किबाड़ तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश किया तो...