बहराइच, मई 28 -- नानपारा। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कमचियारा गांव निवासिनी 30 वर्षीय श्रुति वर्मा बुधवार की शाम पंखे से फांसी के फंदे से लटकी मिली। परिवारीजन फंदे से उतारकर उसे सीएचसी नानपारा ले गए। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि श्रुति ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...