गोरखपुर, अगस्त 8 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार के कालीस्थान टोले में एक युवती ने फांसी लगाकर गुरुवार की रात आत्महत्या कर ली। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बांसगांव मनोज कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बेलीपार थाना क्षेत्र के कालाबाग भौवापार टोले के काली स्थान निवासी विकास निषाद कुछ वर्ष पहले पड़ोस के गांव की युवती 19 वर्षीय राधना निषाद से प्रेम विवाह किया था। वह भौवापार कालाबाग स्थित काली स्थान पर अपने मकान में रहता था। लेकिन एक साल बाद से ही दोनों में वाद-विवाद होने लगी। गुरुवार की रात भी दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विकास निषाद के अनुसार रात में वह सो गया और सुबह जब उठा तो उसकी पत्नी राधना कमरे के लगे पंख...