मिर्जापुर, अगस्त 21 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के करजी ग्राम पंचायत के मजरा लौंदापर में मंगलवार की रात फर्राटा पंखा लगाते समय बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गई l परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए l डॉक्टर ने नाड़ी देखने के बाद मृत घोषित कर दिया l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l करजी गांव मजरा लौंदापर रात में 28 वर्षीय विवाहिता मीरा के पति ने बताया कि रात करीब 11 बजे मृतका फर्राटा फैन लगा रही थी l उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गई। परिजन मीरा को चिकित्सक के पास ले गए l जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पति एवं इकलौते पुत्र शिवम और सास शांति, ससुर रामजी बियार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पो...