फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 31 -- कंपिल। करंट लगने से महिला की मौत हो गयी । इससे परिजन बिलखने लगे। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव सिकंदरपुर तिहैया निवासी आदेश की पत्नी ललिता शुक्रवार सुबह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। आंगन में रखे पंखे को हटाकर झाड़ू लगाने का प्रयास किया। पंखे में उतरे करंट से महिला को करंट लग गया। जिससे महिला बेहोश हो गई। परिजन आनन फानन में महिला को सीएचसी कायमगंज ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले गए। मौत की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। । मृतका के दो पुत्र शिवम , सचिन व दो पुत्रियां कोमल ,सुरभि हैं। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...