भदोही, दिसम्बर 6 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी विवाहिता का शव शनिवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर, घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। उक्त गांव निवासी दिलीप निषाद की 24 वर्षीय पत्नी पूजा निषाद शुक्रवार की देर शाम भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थीं। इस बीच, देर रात छत पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगा लिया। मामले की जानकारी शनिवार की सुबह स्वजनों को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। गांव में रही चर्चाओं के अनुसार पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में अंदर से लोहे का दरवाजा बंद कर साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई। पति ने कुछ ...