बाराबंकी, जून 25 -- सिरौलीगौसपुर। कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम निष्ठापुरवा मजरे शहरी में मंगलवार की दोपहर में पंखे में उतरने से महिला की मौत हो गई। गांव निवासी मिथलेश मिश्रा (58) पत्नी जयप्रकाश मंगलवार दोपहर दो बजे पंखे को उठा कर अलग रख रही थीं। इसी दौरान उसमें उतर रहे करंट की चपेट में आकर झुलस गई और गिर पड़ी। गिरने की आवाज पर परिजन मौके पर पहुंचे और स्विच बंद कर उन्हें पंखे से अलग किया। इसके बाद उन्हें आनन-फानन संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर लाया गया। इमरजेंसी में मौजूद डा. एके पान्डेय ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...