बाराबंकी, अगस्त 14 -- फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव में बुधवार शाम पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। गांव में हरिहर सिंह की पत्नी सावित्री देवी( 58) करीब 3:30 बजे घरेलू कार्य कर रही थी। इस दौरान घर मे चल रहे पंखे में करंट उतर आया था। वह पंखे को अपनी ओर घुमाने लगी पर करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। पता चलने पर परिजन उन्हें लेकर फतेहपुर सीएचसी भागे। लेकिन उससे पहले सावित्री देवी की सांसे थम चुकी थी। घटना से घर मे कोहराम मच गया। उनके पुत्र संदीप ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...