मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में शनिवार शाम करंट लगने से 72 वर्षीय ग्रामीण बलजीत सिंह की मौत हो गई। गांव सिकंदरपुर में बलजीत सिंह रोज की तरह शाम के समय घर के बरामदे में तकत पर बैठकर ईश्वर का ध्यान कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पास में रखा तूफान पंखा चलाया, जिसमें उतरे करंट की चपेट में आने से वह अचेत होकर गिर पड़े। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनका बड़ा बेटा चंद्रभान अपने परिवार के साथ उत्तराखंड में रहता है तथा छोटा बेटा महिपाल घर पर ही रहता है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...