हाथरस, नवम्बर 7 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला खिरनी में एक युवक का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला खिरनी निवासी 45 वर्षीय सत्तार पुत्र नवाब खां का शव उसके घर में फंदे पर लटका मिला। यह देख परिजन घबरा गए। इस बात की जानकारी मिलने पर पीआरवी पुलिस व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। मृतक के साले शमशुद्दीन ने बताया कि बहनोई सत्तार ने कुंडा पर लटक कर आत्महत्या की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...