संभल, मई 19 -- शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी में शनिवार देर रात पंखे के तार बोर्ड में लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर कार्रवाई किए रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया। कोट पूर्वी निकट कोटेश्वर महादेव मंदिर निवासी नीलकंठ राय शनिवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नहाने के बाद बिजली के बोर्ड में पंखे के तार लगा रहा था। बोर्ड में तार लगाते समय एक तार हाथ से छूटकर सीने पर लग गया जबकि दूसरा तार बोर्ड में लगा रहा। करंट लगते ही नीलकंठ राय जमीन पर गिर गया। नहाने के बाद शरीर भीगा हुआ था और पैरों में चप्पल भी नहीं पहने थे। ऐसे में करंट से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे। तो जमीन पर नीलकंठ राय को देखकर उनके होश उड़ गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ...