बस्ती, जुलाई 14 -- गायघाट। कलवारी थानाक्षेत्र के चिलवनिया गांव में रविवार दोपहर पंखे का तार लगाते समय करंट की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी कुदरहा पहुंचे, जहां पर जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गांव निवासी सत्यराम (47) पुत्र तित्तिल घर में लगे बिजली के बोर्ड में पंखे का तार लगा रहे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। शोर शराबा सुन घर वाले वहां पहुंचे और सप्लाई बंद कर सत्यराम को बचाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी कुदरहा पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर कलवारी पुलिस भी मृतक के घर पहुंच गई और घटना के संबंध में पूछताछ किया। सत्यराम घर पर ही रहते थे और खेती किसानी का काम करते थे। उनके दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। बड़ी लड़की की शादी हो चुकी ह...