कन्नौज, अगस्त 4 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के पवोरा गांव में रविवार की दोपहर करंट लगने से एक छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन छात्रा को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत का समाचार पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पवोरा गांव निवासी अवनीश कुमार खेतीबाड़ी का काम करते है। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ खेतों पर काम करने गए थे। घर में उनकी पुत्री दिव्या (10) अकेले पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के बाद छात्रा ने पंखा बंद करने का प्रयास किया, तभी अचानक वह करंट की चपेट में आ गई। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहंुचे। छात्रा को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसपर परिजन शव ...