मेरठ, दिसम्बर 23 -- फलावदा। सोमवार को नगर के सईद चौक मौहल्ला कुरैशियान से पंखा जुलूस का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व चेयरपर्सन पुत्र सैय्यद मोहम्मद ईसा ने किया। सैय्यद मोहम्मद ईसा ने कहा कि कुतुबशाह जमालुद्दीन का मेला उर्स परंपरागत तरीके से सैकड़ों वर्षों से लगता आ रहा है। ऐसे मेले सौहार्द्र और भाईचारे के प्रतीक होते हैं। पंखा जुलूस मौहल्ला कुरैशियान से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, नैडू रोड़, मौहल्ला ऊंचा, पैठ बाजार, जूड़ रोड होते हुए मेला स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर मेला सदर नवाबुद्दीन सैफी, नायब सदर नफीस राजा अंसारी, कोषाध्यक्ष नईम अनवर कुरैशी, इमलाक कुरैशी, सैय्यद उबैदुलगनी, जीशान कुरैशी, शहजाद कुरैशी, इरफान कुरैशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...