बस्ती, अप्रैल 24 -- साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पुर्सिया में बुधवार को पंखे का प्लग लगाते वक्त एक महिला करंट की चपेट में आ गई। आनन-फानन में परिजन लेकर जिला अस्पताल गए। यहां पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुर्सिया निवासी सूर्यप्रकाश की पत्नी संजू (26) बुधवार घर में पंखा चालू करने के लिए प्लग बोर्ड में लगा रही थी। बताया रहा है कि तभी वह विद्युत करंट की चपेट में आ गई। परिजन तत्काल जिला अस्पताल ले गए। लेकिन जान नहीं बच सकी। पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई लालबहादुर सिंह ने एसडीएम सदर को घटनाक्रम की जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में रखवा दिया। एसआई लालबहादुर सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पहले मृतका संजू की शादी हुई थी, अभी कोई संतान नहीं थी। मृतका के सास-ससु...