लखीसराय, जुलाई 30 -- कजरा, एक संवाददाता। जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच स्थित कजरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के द्वारा टिकट काउंटर के पास पंक्तिबद्ध होकर टिकट नहीं खरीदने के कारण आए दिन अफरातफरी की स्थिति बनी रहती है। इसे यात्रियों की मनमानी कहें या फिर रेल प्रशासन की लापरवाही। बहरहाल कारण जो भी रहे इससे अन्य यात्रियों को टिकट कटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यात्री रुदल कुमार,सौरभ कुमार,पंकज कुमार आदि का कहना है कि रेल प्रशासन भी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। कभी-कभी स्थिति तो इतनी विकट हो जाती है कि पैसे रहते हुए भी टिकट कटाना नामुमकिन हो जाता है। यात्री एक-दूसरे के साथ टिकट खरीदने को लेकर जबरदस्ती करने लगते हैं। जिसके कारण स्थिति काफी तनावपूर्ण हो जाती है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से कजरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाकर्मी तैना...