अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय में फेरबदल तो हुआ, आदेश भी जारी हुए, लेकिन व्यवस्था में बदलाव कहां हुआ? इगलास विधायक की शिकायत के बाद एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री से पंजीकरण और पीसीपीएनडीटी का प्रभार छीनकर डॉ. वीके राजपूत को सौंपा गया। सहयोग के लिए कनिष्ठ लिपिक विनोद कुमार की नियुक्ति भी हुई, लेकिन न राजपूत के पास लॉगिन-पासवर्ड हैं, न विनोद कार्यालय में मौजूद हैं। काम वही लोग कर रहे हैं, जो पहले कर रहे थे। नोडल बनाए गए डॉ. राजपूत ने सीएमओ को पत्र लिखकर इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने हाल ही में अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों का पुनः वितरण किया था। इस फेरबदल के केंद्र में थे एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री, जिनसे इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी की शिकायत के बाद अस्पताल पंजीकरण और पीसीपीएनडीटी का प्रभार ह...