बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- न बरतें लापरवाही, भू-लगान वसूली में लाएं तेजी दाखिल खारिज व परिमार्जन प्लास के 468 मामले हैं लंबित डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये कई निर्देश फोटो 22मनोज01 - कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम आरिफ अहसन। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को डीएम आरिफ अहसन ने राजस्व विभाग की समीक्षा की। भू-लगान की वसूली में पिछड़ने पर उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को शिविर लगाकर लगान वसूल में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी राजस्व कर्मचारियों को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लगान वसूली करने का आदेश दिया गया। इतना ही नहीं रोज शाम में प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश भी दिया। जिले में परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कुल प्राप्त 6350 में से 5525 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। शेष 468 लंबित आव...