श्रावस्ती, अगस्त 20 -- श्रावस्ती। बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले की साइबर टीम की ओर से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार यादव ने टीम के साथ जिला अस्पताल भिनगा में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों, उनके परिजनों व अस्पताल कर्मचारियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंक खातों के दुरुपयोग, एटीएम, डेबिट व क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, फर्जी कॉल व सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। लोगों को सलाह दिया गया कि वे अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, ओटीपी, पासवर्ड, आधार व पैन नम्बर किसी को भी साझा न करें। सावधानी रखकर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। यदि किसी के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पला...