मधुबनी, अगस्त 2 -- जयनगर। स्वर सम्राट मो. रफी की पुण्य तिथि पर जयनगर में गायक कलाकारों ने कार्यक्रम पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा पोखर के निकट आर. के पैलेस में डॉ. कुमार सचिदानन्द नीलू व शालिनी जयसवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। गायक कलाकारों इंदर जी, डॉक्टर त्रिपुरारी प्रसाद , ईश्वर दयाल , सुरेन्द्र , डॉ कुमार सच्चिदानंद नीलू, राजन , शक्ति , नंदू , रिया गुप्ता, मीमांसा जायसवाल ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं के मन मोह लिया। एसएसबी के उप समादेष्टा विवेक ओझा, निरीक्षक अंकुर मिश्रा सहित थे।संगत कलाकारों नागेंद्र, कृष्णा, कैलाश, सुजीत पोद्दार, दिनेश निर्वाणी, रमेश, प्रमोद ने कमाल की जुगलबंदी की। वहीं शिव संगीत केंद्र कमला रोड में संगीत शिक्षक प्रो. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भी गायक कलाकारों की प्रस्तुति ने समां बांध...