अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सच फिर बेनकाब हुआ है। आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद एडी हेल्थ डॉ. मोहन झा ने जब पांच निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। अस्पताल बिना पंजीकरण, बिना डॉक्टर और बिना मान्यता के गंभीर मरीजों का इलाज करते पाए गए। दलालों के जरिए बाहर जिलों से मरीज बुलाए जा रहे हैं। अस्पतालों में गंदगी, दस्तावेजों की कमी और प्रशिक्षित स्टाफ का अभाव मिला। सवाल ये कि ये सब किसके संरक्षण में चल रहा है? क्या सीएमओ अब भी 'जानकारी नहीं थी कहकर बच पाएंगे? शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की असलियत पर एडी हेल्थ ने एक बार फिर से पर्दा हटाया है। डॉ. मोहन झा ने शुक्रवार को पांच निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। महेशपुर, अनूपशहर रोड स्थित मेडीसिटी हॉस्पिटल में 50 बेड होने के...