सोनभद्र, मई 26 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल विंध्य क्लब द्वारा भोपाल के सुप्रसिद्ध शैडो ग्रुप के सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का समापन रविवार को परियोजना के उमंग भवन सभागार मे हुआ। नाट्य प्रस्तुति रंगायन - द मेलोडी ऑफ आर्ट इसका मुख्य आकर्षण रहा जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।वर्कशॉप में विंध्याचल परियोजना के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मंच के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उजागर किया-जैसे बच्चों में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को नियंत्रित करना, पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करना, और महिलाओं की भूमिका व उनके त्याग को पहचानना। कार्यक्रम के समापन समारोह में ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर तमाम वरिष्ठ अधि...