हाथरस, सितम्बर 1 -- हाथरस, संवाददाता। द्वितीय प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज के पांडाल में अखिल भारतीय ख्याल लावनी साहित्य सम्मेलन का आयोजन बासम काव्य कला मंच की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने फीता काटकर व मां शारदे के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। तुर्रा पक्ष के कलाकार कमलेश कुमार कैला करौली राजस्थान, ईशाक मोहम्मद बुंदेलखंड, नवीन शर्मा, मथुरा, वीरेन्द्र,मथुरा, पंडित ब्रह्मदेव तिवारी मुरसान, संयोजक तथा कलगी पक्ष से दिनेश कुमार सारस्वत (लखनऊ), रहीम अहमद रहीस' खुर्जा, मुरारीलाल चंचल' फिरोजाबाद, सम्पतलाल जोशी (मथुरा) व प्रेमपाल (आगरा) के मध्य ख्याल का जबरदस्त मुकाबला सुबह तड़के पांच बजे तक चला। मां सरस्वती एवं दाऊ बाबा व रेवती मइया का आह्वान करके कार्यक्रम का शुभारंभ कैला करौली के कल...