रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। सपा के फायर ब्रांड नेता आजम को आजम उनके अंदाज ने ही बनाया है। यही वजह है कि मंगलवार को जब तीसरी बार जेल से रिहा होकर आजम बाहर आए तो उनका वही पुराना अंदाज दिखाई दिया। न आजम का एटीट्यूट बदला और न ही उनके तेवर...। सफेद कुर्ता-पायजामा, काली जैकेट और आंखों पर काला चश्मा लगाए आजम खां सीतापुर जेल से बाहर आए। उनके साथ उनके दोनों बेटे अदीब और अब्दुल्ला भी थे। मीडियाकर्मियों और समर्थकों के बीच आजम ने वही पुराने अंदाज में हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। मीडिया से दूरी बनाए रखी। सीतापुर से लेकर रामपुर तक कहीं भी आजम ने समर्थकों को संबोधित नहीं किया। हां, धमोरा में कुछ देर को कार का शीशा जरूर नीचे किया और मीडिया वालों को जवाब दिए लेकिन, जवाब का अंदाज भी पुराना ही था। मालूम हो कि आजम खां अब तक तीन बार जेल जा चुके हैं। उन्...