अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- इंदईपुर। आलापुर तहसील क्षेत्र के न्योरी में मंगलवार से अम्बेडकरनगर प्रीमियर राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आयोजक डॉ आसिम फारुकी ने बताया कि 15 ओवर के इस टूर्नामेंट में प्रदेश भर से आठ बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता 10 दिनों तक चलेगी, जिसका उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देना और क्षेत्र में खेल भावना व आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना है। टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...