दरभंगा, फरवरी 17 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में सोमवार से इमरजेंसी विभाग, सीसीडब्ल्यू और मेडिसिन ओपीडी के सर्जरी व ऑर्थोपेडिक ओपीडी का संचालन शुरू हो जाएगा। मरीजों के इलाज के लिए भवन में कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी व्यवस्था है। मरीजों का सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन्ड भवन में इलाज होगा। इसकी तैयारी में कई दिनों से जुटे हुए हैं। रविवार को अवकाश का दिन रहने के बाद भी कर्मी वहां तैयारियों में जुटे हुए थे। गत शुक्रवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी व उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के निरीक्षण में सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। मशीनों के अलावा एयर कंडीशन दुरुस्त पाए गए। दवा भंडार और पैथोलॉजी यूनिट भी दुरुस्त पाए गए थे। यहां ओपीडी के मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए छह काउंटरों की व्यवस्था की गई है। पुरुष, महिलाएं,...