फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर खेले गए 78वें पीसीके कप के फाइनल मुकाबले में न्यू लाइफ ने एजी स्टील्स के खिलाफ 33 रन से जीत दर्ज की। मनोज को शानदार गेंदबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। न्यू लाइफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर आठ विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। लोकेश नागपाल ने 43, विकास त्यागी ने 41 और आशु ने 23 रन बनाए। एजी स्टील्स की ओर से जितिन बत्रा व मनोज जाखड़ ने दो-दो और गिरीश ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एजी स्टील्स की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। जितिन बत्रा ने 33, विनय सूद ने 31 और लवीश न 26 रन बनाए। न्यू लाइफ की ओर से मनोज ने तीन, लोकेश नागपाल, मृदुल त्यागी ने एक-एक विकेट लिया। कन्हैया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, राम त्रिपाठी को सर्वश्...