फरीदाबाद, अक्टूबर 9 -- फरीदाबाद। गांव भूपानी स्थित रावल क्रिकेट मैदान पर 77वें पीसीके कप के मुकाबले में न्यू लाइफ ने एजी स्टील्स के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की। एजी स्टील्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 131 रन बनाए। विनोद सूद ने 34, जतिन बत्रा ने 33 और दर्पण ने 21 रन बनाए। न्यू लाइफ की ओर से मनोज ने पांच, गुलशन ने तीन, संदीप व विकास त्यागी ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू लाइफ की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 15.1 ओवर में 132 रन बनाकर जीत हासिल की। मृदुल त्यागी ने 48 और विकास त्यागी ने 34 रन बनाए। एजी स्टील्स् की ओर से दर्पण ने तीन और सुखविंदर ने एक विकेट लिया। मनोज को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...