रामपुर, मई 27 -- टांडा। स्वर्गीय जफर इकबाल, मुहम्मद आलम, मंसूर अख्तर, मास्टर सगीर मैमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में न्यू लाइट क्रिकेट क्लब और रहमानिया क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने नौ रन से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मंसब अली स्पोर्टस स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को रहमानिया क्लब के कप्तान अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यू लाइट क्रिकेट क्लब ने निर्धारित सोलह ओवर में 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रहमानिया क्लब की टीम 103 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच न्यूलाइट क्लब के खिलाड़ी गौरव रहे। कमेंट्रेटर मुहम्मद सईद सागर, मुहम्मद इरफान, जहीर जिया, अब्दुल रज्जाक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...